ASI जगत सिंह ने बेसहारा लोगों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

ख़बरें अभी तक। आज के दिन हमारा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ है, लेकिन हमारे देश का कुछ प्रतिशत हिस्सा गरीब तबके का है. यह तो गरीब ही जानते हैं. जिनको दो जून की रोटी की तलाश में न जाने कितने दरवाजे पर दस्तक देना पड़ता है. जिनको रोटी रोजी तो दूर रहने को छत तक नहीं है, लेकिन समाज के कुछ हिस्से को आजादी के मतलब का नहीं पता जिनके लिए 15 अगस्त का दिन भी आम दिनों की तरह है उनके लिए हर दिन बराबर है.

आम आदमी हमेशा पुलिस से खौफ खाता है लेकिन एक पुलिस वाला गरीब बेसहारा लोगों की जन सेवा कर के एक मिसाल कायम कर रहा है जो गरीब और बेसहारा लोगों की निस्वार्थ सेवा कर  रहा है. ऐसे ही लोगों के लिए मसीहा बनकर आये है सोनीपत पुलिस के ASI जगत सिंह. ASI जगत सिंह ने बताया कि आज हमारा देश 15 अगस्त का दिन बड़े हर्ष उलास से मना रहा है ये सबसे बड़ा त्योहार है कुछ लोगों को तो 15 अगस्त के बारे में पता है नहीं जगत सिंह ने बताया कि आज हमने 15 अगस्त का दिन गरीब और बेसहारा लोगों के साथ मनाया हमने गरीब और बेसहारा लोगों को कपड़े दिलवाये और उनको खाना खिलाया मुझे ख़ुशी है कि मौने उनके  साथ काफी समय बिताया.