महेंद्रगढ़ में धूमधाम मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह 

ख़बरें अभी तक। महेंद्रगढ़ में देश का सबसे बड़ा त्योहार स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम विनेश कुमार ने प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली. हरियाणा पुलिस सहित विभिन्न स्कूलों की 14 टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया. ध्वजारोहण के 15 सैंकड के बाद बजी राष्ट्रीय धुन.

महेंद्रगढ़ में देश का सबसे बड़ा त्यौहार स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम विनेश कुमारने प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा परेड में हरियाणा पुलिस सहित विभिन्न स्कूलों की 14 टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्चपास्ट का प्रदर्शन करते हुए मुख्यातिथि ने सलामी ली.परेड में हरियाणा पुलिस, पीजी कॉलेज की एनसीसी सीनियर, मॉडल संस्कृति स्कूल की एनसीसी जूनियर, यदुवंशी स्कूल की एनसीसी, माडल संस्कृति स्कूल, राकवमावि, सरबती स्कूल, भारतीय स्कूल, व माडर्न स्कूल की गल्र्स गाईड, माडर्न स्कूल, राव जयराम स्कूल, श्री कृष्णा स्कूल, भारतीय स्कूल, हैपी स्कूल, सरबती स्कूल व हैपी स्कूल बैंड की ब्वायज टुकड़िया भाग लेते हुए मार्चपास्ट का प्रदर्शन करते हुए मुख्यातिथि को सलामी दी.

एसडीएम विनेश कुमार डीएसपी व एसएचओ के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. मुख्यातिथि एसडीएम विनेश कुमार ने अपने सम्बोधन में देश के सभी वीर शहीदो को याद करते हुए उन्हें श्रधांजलि दी और कहाकि आज हम उन ही वीर शहीदो की वजह से सुख की सांस ले रहे है उन्होंने सरकार की अनेक कल्याण कारी योजनाओं की प्रशंशा की.