इस मासूम ने कभी पानी में डूबकर भी दी थी तिरंगे को सलामी, बच्चे का नाम NRC में नहीं है शामिल

खबरें अभी तक। साल भर पहले वायरल हुए इस फोटो ने सबको हैरान कर दिया था। 2017 में 15 अगस्त के दिन वायरल हुए इस फोटो ने देश भर के लोगों को देशभक्ति की भावना से भरकर रख दिया था। इस फोटो में असम के धुबरी जिले में दो बच्चे एक प्राइमरी स्कूल परिसर में सीने तक पानी में डूबे हुए तिरंगे झंडे को सलामी देते दिख रहे हैं। अब एक चौंकाने वाली खबर आई है कि इनमें से एक बच्चे का नाम असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) में शामिल नहीं है।

Image result for असम के धुबरी जिले में दो बच्चे एक प्राइमरी स्कूल परिसर में सीने तक पानी में डूबे हुए तिरंगे झंडे को सलामी

फोटो में दोनों बच्चों के साथ उनके दो टीचर भी सलाम देते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार इनमें से एक बच्चे, नौ साल के हैदर खान का नाम असम में हाल में जारी एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट में शामिल नहीं है। दिलचस्प यह है कि हैदर के अलावा उसके परिवार के सभी लोगों जैसे मां जैगुन खातून, 12 वर्ष के एक भाई और छह साल की एक बहन और उसके दादा आलम खान का नाम एनआरसी में शामिल है।

हैदर के पिता रुपनल खान की साल 2011 में कोकराझार में हत्या कर दी गई थी। धुबरी जिले के बरकलिया-नसकारा गांव में रहने वाले हैदर ने कहा, ‘मैं एनआरसी के बारे में नहीं जानता हूं। हमारे इलाके के समझदार लोग जो बताएंगे, मैं वही करूंगा।’