होडल: शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विपक्ष पर साधा निशाना

ख़बरें अभी तक। शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है, आप पार्टी एसवाईएल केस को कमजोर करना चाहती है, होडल भगवान परशुराम भवन के उदघाटन के अवसर पर शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विपक्ष पर जमकर पलटवार करते हुए कहा बीजेपी एक बड़ी पार्टी है सभी  विपक्ष दल का नेगेटिव गठबंधन कर ले बीजेपी कार्यकर्त्ता चुनावों के लिए तैयार है. आप पार्टी के एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि आप पार्टी नौटंकी कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दे दिया है जो भी इस मामले में नौटंकी कर रहे है वो हमारे केस को कमजोर करना चाहते है.

राम विलास यही नहीं रुके उन्होंने भूपेंदर हुड्डा की जनक्रांति रैली पर कहा कि कांग्रेस का घर अल्फावेटिक तोर पर बिखर गया है और कहा कि कभी हुड्डा कहता है की मैं अभय चौटाला से कहुंगा की अविश्वास पत्र लेकर आए रामविलास शर्मा ने कहा की हुड्डा अविश्वास पत्र लेकर आए हम उनका स्वागत करेंगे, रामविलास ने कहा की हुड्डा ने तो देवीलाल को कई बार धोका देकर सरकार गिराई थी यह किसी के सगे नहीं है हम कहते है अभय चौटाला व हुड्डा मिलकर अविश्वास पत्र लाए हमे भी मौका मिलेगा और हरियाणा के सदन में बताएंगे की कब कब हुड्डा ने देवीलाल को धोका दिया और सरकार गिराई है.