अपने कारनामों को लेकर एक बार फिर विवादों में बागपत पुलिस

ख़बरें अभी तक। आये दिन अपने कारनामों को लेकर विवादों में रहने वाली बागपत पुलिस एक बार फिर विवादों में है मामला थाना सिंघावली अहीर पुलिस का है जहां अवैध वसूली का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया और युवकों को बड़ी ही बेरहमी से पीटा जिससे युवकों के शरीर व गुप्तांगों में गंभीर चोट आई है ओर पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.

दरअसल मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है जहां रोशनगढ़ गांव के रहने वाले तीन युवक अरशद , अजमल व जाहिद अपनी कार से सराय मोड़ पर गए थे तभी वहां पर कुछ युवको के साथ उनका मामूली विवाद हो गया तो मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तीनों युवकों को थाने में पूरी रात बन्द कर उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जिसके चलते युवको के शरीर व गुप्तांगों में गंभीर चोट आई है और युवको को जब आज कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उनकी जमानत कर दी वही पीड़ित परिजनों व उनके वकील ने अब आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करने की बात की है और न्यायनही मिलने पर पीडिटी कोर्ट की शरण मे जाकर कार्रवाई की मांग करेंगे युवको का आरोप है कि जिस वक्त उन्हें पीटा जा रहा था पुलिसकर्मी उनकी पिटाई मुस्लिम होना कह रहे थे .