पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से यमुना का बड़ा जलस्तर

ख़बरें अभी तक। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से कब औऱ किस समय बरसाती नदियों में सैलाब मौत का रूप बनकर उतर आए, इसका पता लगा पाना बेहद मुश्किल हैं. ऐसा ही एक दिल दिहला देने वाला वाक्या हरियाणा के यमुनानगर में उस समय देखने को मिला, जब गांव शहजादवाला निवासी एक दंपति की कार ऐसी ही एक बरसाती नदी पार करते समय अटक गई और देखते ही देखते खतरनाक लहरों में घिर गई.

घटना देर रात की हैं, कार के शीशे चढ़ाकर किसी चमत्कार का इंतजार कर रहें प्रवीण और कविता के गले-गले तक पानी पहुंच चुका था. प्रवीण ने उसी हालत में अपने मोबाईल फोन से किसी जानकार को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद आगे से आगे लोगों ने इंसानियत का परिचय दिया, और समय रहते दंपति तक मदद लेकर पहुंच गए. रात को ही प्रवीण और कविता को मौत के मुंह से निकाल लिया गया, लेकिन उनकी कार को सुबह पानी कम होने के बाद ट्रेक्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया. गौरतलब हैं कि रविवार एवं सोमवार की रात पहाड़ों पर जमकर बारिश हुई हैं, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि सोमवार रात आठ बजे हथनीकुंड बराज से भी दिल्ली की तरफ करीब एक लाख 75 हजार क्यूसिक पानी यमुनानदी में डाईवर्ट किया गया हैं.