बिलासपुर जिला में बारिश से 5 करोड के नुकसान का अनुमान

खबरें अभी तक। बिलासपुर जिला में भारी बारिश के बाद हुये नुकसान का जायजा लेने के लिये राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिये गये हैं वही अभी तक कुल मिलाकर सभी क्षेत्रों में लगभग 5 करोड के प्रारंभिक नुकसान का अनुमान लगाया गया है। बिलासपुर के डीसी विवके भाटिया ने सभी अधिकारियों की बैठक करके जिला भर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कारवाई की है।

जिला के 200 से अधिक गांवों में बिजली व्यवस्था चरमर्रा गई है वहीं 53 पेयजल योजनायें प्रभावित हुई हैं। भूस्खलन से कई संपर्क सडकें कटी हुई हैं । वहीं स्कूलों में दो दिनो की छुटटी कर दी गई है । लोगों को बारिश में सचेत रहने का आग्रह किया गया है ।