यमुनानगर पहुंचे रतन लाल कटारिया, कांग्रेस पर साधा निशाना

खबरें अभी तक। हरियाणा में लगातार बढ़ रहे क्राइम के सवाल का जवाब देते हुए रतन लाल कटारिया ने कहा की देखिए ऐसा है यह मेरा दावा नहीं है कि क्राइम समाप्त हो गया है लेकिन मेरा यह दावा जरूर है की कंपेरेटिव ली जो भी मामला सरकार के संज्ञान में आया है सरकार उसकी तह तक पहुंची है और दोषियों को पकड़कर हवालात के अंदर दिया है और हर रोज क्राइम के बारे में मॉनिटरिंग हो रही है हम खुद जागरूकता अभियान इस बारे में चला रहे हैं।

वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान की बीजेपी की किश्ती अब डूब रही है पर पलटवार करते हुए कटारिया ने कहा कि ऐसा है किश्ती ऐसा है कि किश्ती  डूब रही है कांग्रेस की अशोक तवर की डूब रही है शैलजा की हुड्डा की जो है दर-दर फिर रहा है दे दो समर्थन दे दो समर्थन जितने कांग्रेस के अंदर कार्यकर्ता है उतनी ही कांग्रेस पार्टियां बनाए हुए हैं ।सुरजेवाला कह रहा है मैं  मुख्यमंत्री हुड्डा कह रहा है मैं मुख्यमंत्री एक किरण खैर है  है पता नहीं। वह तुम्हारी पार्टी की  एमपी है।

जुबान फिसली और उसके बाद हंसते-हंसते कटारिया ने कहा और अपने पीछे खड़े लोगों का कि मुझे पता है मैं तो वैसे ही वह किरण चौधरी के मुख्यमंत्री यानी कि इतने वर्कर नहीं है जितने मुख्यमंत्री हो रहे हैं ।और हमारी किश्ती डूबोने की सोच रहे हैं कि हमारी किश्ती डूबी वहां तैराक आएंगे।अरे यारो कुछ तो शर्म किया करो इतनी बेशर्मी इतनी बेशर्म अविश्वास प्रस्ताव के ऊपर जितनी अपमानजनक हार कांग्रेस की हुई है शायराना अंदाज में कटारिया ने कहा बड़े बेआबरू होकर हम तेरे दर से निकले कहां 351 एमपी कहां 126 एमपी बैकवर्ड क्लास निगम का बिल पास किया कहां पर 406 वोट मोदी जी को पड़ी जीरो के अगेंस्ट।

जो भी बिल आ रहा है धड़ाधड़ पास हो रहा है और यह शर्म के मारे कि जब स्पीकर कह देता है स्पीकर जब बोलते हैं बिल का मसौदा तैयार है इसके पक्ष में वहां गए और जो नहीं है वह ना करें और ना तो इनके मुंह से निकलती नहीं इतनी बेजती हो चुकी है चुपचाप ना एक्टिंग करते हुए नीचे की ओर झुक कर बताया कि नीचे से होकर चुपचाप वॉकआउट करके चले जाते हैं

कटारिया यहीं नहीं रुके कटारिया ने कांग्रेस पर हल्ला  बोलते हुए कहा कि मेरी उनसे प्रार्थना है की 24 तक अपनी पार्टी को मजबूत करो और यह जो राज रुज के जो सपने है ना यह  छोड़ दो ।यह जरा छोड़ दो हम अभी कहीं जाने वाले नहीं हैं 24 तक तो कम से कम कहीं जाने वाले नहीं हैं।वही बीजेपी के सांसद राजकुमार सैनी अपनी एक अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं के सवाल पर कटारिया ने कहा उसका तो बहुत बुरा हाल है मैं तो रोज कहूं हूं मेरे पास आकर बैठता है वह की रास्ता भूली डुमनी गावा उत पाताल

मैंने सैनी को कहा कि तुम बड़ी मुश्किल में तो 20-25 साल के बाद थोड़ा सा पॉलिटिकल कैरियर तेरे को भाजपा ने प्रदान करवाया था। अब तुम औली बोली कुछ भी।  वो अभी चल तोल रहा है सिचुएशन को तोलने लग रहा है उसको लगा की कहीं तेरे दो दाने बट गए फिर तो शायद नई पार्टी बना ले पर उसको यह भी पता है सौ सौ मील में दाना नहीं है कोई।

वही यशपाल मलिक द्वारा जो बयान दिया गया था कि कि भाजपा भाजपा जो है मुफ्त की रोटियां सीख रही है और कोई काम नहीं है और जितना चंदा आता है और उसी से रोटियां खा रहे हैं इस पर कटारिया ने कहा कि भाई तुम क्या कर रहे हो यशपाल मलिक तेरी तो हंड्रेड परसेंट दुकान ही चलने पर चल रही है।

वही अभय चौटाला द्वारा हरियाणा में बढ़ते हुए नशे के सवाल का जवाब देते हुए कटारिया ने कहा कि अभय चौटाला तो पता नहीं क्या क्या बोलते हैं  एसवाईएल पर पागल हो जाते हैं कभी भ्रष्टाचार के नाम पर पागल हो जाते हैं मेरे यार ताऊ देवीलाल ने और मंगलसेन ने मिलकर संघर्ष किया एसवाईएल के ऊपर जनता ने आपको मुख्यमंत्री बनाया ।मुख्यमंत्री बनते ही भाड़ में गई एसवाईएल  और पता नहीं दूसरे पंगो में पड गए ये क्या एसवाईएल की बात करेंगे कल।

इसकी की बात  को कवर पाल जी को करनी चाहिए इनको पता भी नहीं कि आज तेरा कोई इस्तीफा लेने लग रहा है भारतीय जनता पार्टी ने फैसला किया एसवाईएल इस्तीफे देने वाले थे मैं खुद मेरी ड्यूटी लगी कि 6 एमएलए थे बीजेपी के उस वक्त उनसे मिलकर राज्यपाल को शाम तक इस्तीफ़ा

देना था और में कंवर पाल जी के पास गया।और इन्होंने पूछा  क्या बात है  मैंने कहा इस्तीफा देना है आज आपने पार्टी के लिए उन्होंने 1 सेकंड भी नहीं लगाया और हम शाम को 6 बजे बजे राज्यपाल के पास पहुंचे हमारे 6 एमएलए थे सबने इस्तीफा सौंपा। हमारी पार्टी ने जनता के लिए संघर्ष किया तुम लोगों ने तो आज तक जनता के लिए सुई जितनी लड़ाई भी नहीं लड़ी आप बीजेपीके ऊपर क्या दोषारोपण करते हैं भारतीय जनता पार्टी तो बलिदानियों की पार्टी है देश के पर मर मिटने वालों की पार्टी है इनेलो को तो मलाई याद आ रही है जो प्लेट चली गई इनके भाग्य से और जो अफसरों को दबके दबके मारा करते थे आज माल इतना आज इतना आज लोगो को ये सब चीज़े याद आ रही है।