भिवानी में 15 अगस्त व तीज पर्व को लेकर महिला पुलिस सतर्क

ख़बरें अभी तक। भिवानी में आज शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा व चौकसी को लेकर महिला पुलिस सतर्क नजर आई और यातायात नियमों का उलंघन करने वाली दर्जनों महिलाओं के वाहनों के आज तीज पर्व चालान काटे और उनकों महिला पुलिस द्वारा सावधान किया गया कि वे सड़क पर अपने वाहन को निकालने से पहले यातायात के नियमो का पालन करे. भिवानी के घंटाघर चौक सहित अनेक स्थानों पर आज पुलिस मुस्तैद रही.

वहीं ऊपरी आदेशों के चलते यह सुरक्षा 15 अगस्त के पर्व को देखते हुए भिवानी पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया के मार्गदर्शन में जिले भर बढ़ाई गई है ,ताकि शरारती तत्वों पर नजर रहे और अप्रिय घटनाओं को जन्म न मिले. इस मामले में जब महिला पुलिस अधिकारी अमिता से बात की गई तो उन्होंने बताया उच्च अधिकारीयों के आदेश अनुसार सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया और महिलाओं को सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जा रहा कि वे हैलमेट का प्रयोग करे और अपने वहान की स्पीड कम रखे और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनको चालान काट कर सावधान भी किया जा रहा है.