हमीरपुर: घर में मलबा गिरने से दादी-पोती की मौत

ख़बरें अभी तक। मौत इस तरह से भी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था, क्योंकि घर में सोई हुई दादी पोती आधी रात को मौत के  आगोश में सो गई जिसका काफी देर तक किसी को पता तक नहीं चला. यह हादसा हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल की झरलोग पंचायत में उस  समय हुआ जब रात करीब ढाई बजे तेज बारिश के चलते घर के पीछे मलबा पक्के मकान के अंदर घुस आया और अंदर सोए हुए परिवार पर आफत आ गई. मलबा इतना जोर से मकान में घुसा कि एक  कमरे में सोई हुई दादी लज्जा देवी उम्र 63 और उसकी पोती सिमरन कुमारी उम्र सात साल मौके पर ही मर गई. वहीं साथ के कमरे में सोए हुए दादा भी मलबे में दब  गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब  मलबा दूसरे घरों में पहुंचा तो मौके पर आकर देखा कि दादा मलबे में दबा  हुआ था जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला तो दोनों  कमरों में मलबा पूरा भरने से दादी और पोती को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. लोगों के अनुसार रात केसमय बारिश केबीच चीखें सुनाई दी और मौके पर पहुंचे तो पूरा कमरा मलबे में दबे  हुए थे जिन्हें बडी मुश्किल से बाहर निकला. उन्होंने  बताया कि घर के उपर से लहासा गिर कर दीवार के अंदर आ घुसा जिससे यह हादसा हुआ है.