हुवावे ने अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस का टीजर किया जारी

ख़बरें अभी तक। चीन की कंपनी हुवावे ने अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस का टीजर जारी किया है. जिसे मेट 20 प्रो के नाम से जाना भी जाएगा. इसमें कंपनी ने स्मार्टफोन्स दिखाए हैं. कंपनी ने कहा कि हुवावे मेट 10 प्रो में ड्यूल रियर फेसिंग कैमरा दिया जाएगा जो लेफ्ट में है, वहीं लेटेस्ट पी 20 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि अब ये रियल अपग्रेड के साथ आएगा. फ्लैगशिप की अगर बात की जाए तो मेट 20 सीरीज में काफी कुछ बदलाव किया जा सकता है. कंपनी ने पी20 प्रो के कैमरे पर ज्यादा जोर दिया है और कहा है कि ये एक रियल अपग्रेड है. फोन को नोट 8 की तरह ही लॉन्च कर दिया गया है.

बता दें कि मेट 20 प्रो मेट 10 प्रो से पूरी तरह से अलग होगा. हार्डवेयर की अगर बात करें तो फोन हुवावे मेट सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. जिसमें मेट 20 प्रो, मेट 20 और मेट 20 लाइट हैं. इन तीनों में से मेट 20 प्रो एक ऐसा फ्लैगशिप डिवाइस होने वाला है जो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और आईफोन X 2018 को कड़ी टक्कर देगा. मेट 20 प्रो में 6.9 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले हो सकता है, तो वहीं किरीन 980 प्रोसेर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 6/ 8 जीबी रैम और ट्रिपल कैमरा सेटअप. वहीं अगर अगर हुवावे  की बैटरी की बात करें तो फोन में 4,200mAh की बैटरी हो सकती है. बता दें कि हुवावे ये तीनो स्मार्टफोन्स सितंबर के अंत या अक्टूबर के शुरूआत में लॉन्च कर सकता है.