हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़ में अशोक तंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एनडीए सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झूठ का सहारा लेकर सत्ता में आई है. साढ़े चार साल बीतने के बाद स्थिति उलट है रोजगार, विदेश निवेश ,कृषि विकास दर समेत हर मोर्चे पर सरकार की विफलता सामने आई है. सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है और आज मूड ऑफ नेशन एनडीए के खिलाफ है. कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस हर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़कों पर उतर चुकी है. अशोक तंवर ने कहा कि  कांग्रेस हरियाणा में 2019 में दस की दस लोकसभा सीट जीतेगी और कांग्रेस को जन समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस बड़े बहुमत से वापसी करेगी. बीजेपी के सरकार में आने के बाद इन्टॉलरेंस का माहौल बना है भाईचारा खराब हुआ है. हरियाणा में जिस तरह के हालात बने हैं ऐसे में विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. तंवर ने कहा हरियाणा सरकार के मंत्री ताश बांटने की बात कर रहें है जबकि बांटनी नौकरी चाहिए.

—————

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर का बयान

21 अगस्त से साइकल यात्रा का चौथा चरण शुरू होगा

कुंडली बॉर्डर सोनीपत से शुरू होगा और 24 अगस्त तक सोनीपत जिले में रहेगी साइकल यात्रा

———

पिछड़ा वर्ग और दलित समाज के हित इस सरकार में सुरक्षित नहीं है-अशोक तंवर

पिछड़ा वर्ग में आरक्षण के नियम जो केंद्र से है वो ही हरियाणा में लागू करें -अशोक तंवर

रिजर्वेशन में प्रमोशन समेत तमाम मुद्दों पर सरकार की नीयत स्पष्ट नही है -अशोक तंवर

तंवर ने सरकार से जवाब मांगा और कहा एससी और बीसी वर्ग क्या चपरासी ही भर्ती होगा