44 घंटे बाद NH 5 सड़क मार्ग खुला, यात्रियों ने ली राहत की सांस

खबरें अभी तक। किन्नौर ज़िले के उरनी ढांक के एनएच 05 सड़क को विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया है. आपको बता दें कि पिछले लगभग 44 घंटों से उरनी ढांक में सतलुज नदी पर बने पुल की नींव में दरार आने के कारण उच्च मार्ग को बन्द कर दिया गया था. विभाग ने कार्य करके पुल की लम्बाई को बढ़ा कर फिर से यातायात शुरु कर दिया. औऱ किन्नौर ज़िला मुख्यालय की ओर से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

हालांकि प्रशासन ने यातायात को दुसरी तरफ उरनी चगांव की तरफ भेजा रहा था.. जिससे यात्रियों को 3 किलोमीटर की बजाए 22 किलोमीटर का ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा था. साथ ही मार्ग के तंग होने के कारण जाम  की समस्या से भी जूझना पड़ रहा था.. पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी एनएच 05 सड़क खुलने से राहत की सांस ली.