राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली में लैंडस्लाइड होने से बसे हुई लेट

ख़बरें अभी तक। राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली में  सुबह करीब 7:00 बजे छडोल के पास पहाड़ी से पत्थर गिर गए, जिससे दोनों तरफ जाम की लंबी-लंबी कतार लग गई, जिसके कारण बाहरी राज्य से आए हुए पर्यटकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा,  भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सभी बस रूट एक घंटा लेट हो चुके हैं यातायात को नियमित रुप से चलाने के लिए 3:00 घंटे लग गए pwd विभाग के कर्मचारियों को जैसे ही सूचना मिली तो वे वहां मौके पर पहुंच गए.

उन्होंने वहां पर PWD  विभाग के विशिष्ट अधिकारियों को सूचना दी कि यह मार्ग मशीन के माध्यम से खुलेगा लेकिन यात्रियों ने कुछ ना सोच समझकर वहां से गाड़ियां निकालने शुरू कर दी जिसमें बताया जा रहा है कि वहां पर कुछ गाड़ियां को नुकसान भी पहुंचा है लेकिन जान माल का किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. Hp24d 1878 ये जीप बाल बाल बच गई,  यहां पर कोई बड़ा हादसा होने से बच गया इस गाड़ी के आगे वाली जीप निकल गई उतनी देर में ऊपर से स्लाइडिंग हो गई लेकिन चालक ने होशियारी से गाड़ी को एक दम पिछे की तरफ कर लिया और चालक बाल-बाल बच गया.