भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, रेलवे अब नहीं देगा मुफ्त दुर्घटना बीमा

ख़बरें अभी तक। भारतीय रेलवे ने दुर्घटना बीमा की योजना को लेकर एक बड़ा एलान किया है. इस एलान के मुताबिक रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में यात्रियों को ‘मुफ्त’ दुर्घटना बीमा देने की योजना बंद करने का फैसला लिया है. नोटबंदी से पहले इंश्योरेंस के लिए 92 पैसे का शुल्क लगता था लेकिन नोटबंदी के दौरान ऑनलाइन टिकट को बढ़ावा देने के लिए सभी ऑनलाइन टिकट करवाने वाले यात्रियों को एक समान रूप से मुफ़्त बीमा दिया जाने लगा था. जो अभी तक मिल रहा है.

रेलवे बोर्ड के एक अफसर ने बताया कि इसे एक सितंबर से लागू किया जाएगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते वक्त यात्रियों को बीमा के लिए विकल्प दिया जाएगा. वे इच्छानुसार इसे लेने या नहीं लेने का चुनाव कर सकते हैं. रेलवे की इस योजना के तहत यात्री को दुर्घटना में मौत होने पर 10 लाख रुपये तक बीमा के मुआवजे के रूप में मिलता था. वहीं दुर्घटना में दिव्यांग होने की स्थिति में 7.5 लाख रूपये तक का मुआवजा देने का प्रावधान था. साथ ही घायल होने और शव को घर तक ले जाने के लिए 10 हजार रुपये इस बिमा के तहत मिलते थे.