औद्योगिक नगरी कालाअंब में पुलिस ने नशे के दुष प्रभावों बारे लोगों को किया जागरूक

खबरें अभी तक। सिरमौर पुलिस की समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में नाहन विधानसभा क्षेत्र के आद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब में स्थानीय पुलिस द्वारा स्थानीय कंपनियों में कार्यरत महिलाओं को नशा जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई। एसएचओ कालाअम्ब संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस की इस मुहिम का मुख्य मकसद समाज को नशे से दूर करना है।

उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद समाज के हर वर्ग को इस मुहिम से जोड़ना है ताकि मिलकर नशे का खात्मा किया जा सके। उन्होंने बताया कि बार्डर एरिया होने के करण यंहा से नशा तस्करों के प्रदेश में आने के ज्यादा चांस रहते है इस लिए इस तरह के कार्यक्रम बॉर्डर एरिया में आयोजित करने और भी जरूरी हो जाते है।

आज नशे को जड़ समाप्त करने के लिए सबके सहयोग की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ किसी भी समय साझा की सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस द्वारा गुप्त रखा जाएगा।