केरल के दौरे पर गृहमंत्री, हवाई सर्वेक्षण कर स्थिती का लेंगे जायजा

खबरें अभी तक। केरल में बारिश औऱ बाढ़ का कहर जारी है. बारिश की वजह से केरल में मरने वालों की संख्या 37 पहुंच गई है. केरल में जारी बारिश के कहर के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज बाढ़ प्रभावित केरल का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे. गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए बयान में बताया कि गृह मंत्री बाढ़ प्रभाविक केरल का दौरा करेंग और उनके साथ पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे.

बयान में बताया गया है कि राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पी विजयन केरल के मंत्रियों और केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए तलाशी, बचाव एवं राहत उपायों की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के अलावा, केंद्रीय एजेंसियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।।। इससे पहले राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विजयन को फोन पर बातचीत के दौरान बारिश और बाढ़ से उपजी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की मदद का आश्वासन दिया था।