प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवा वर्ग ने बढ़ाए कदम

ख़बरें अभी तक। युवाओं को हुनरमंद बनाकर बेहतर आर्थिक स्थिति में ले जाने के लिए क्रेंद सरकार ने वर्ष 2015 में शुरू की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना. योजना का उद्देश्य बेरोजगारों को उनकी रुचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण देना है ताकि वह प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद दूसरों पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर बन सके. प्रदेश के सोलन ज़िला में युवा वर्ग ने योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा दिए है.

2020 तक देश के एक करोड़ से अधिक युवाओं को कौशल विकास से आर्थिक तौर से समृद्ध बनाया जा सके. प्रधानमंत्री का ये लक्ष्य आज प्रदेश में भी साकार होता हुआ नजर आ रहा है बात करते है सोलन ज़िले के अर्की उपमंडल की. जहां युवा वर्ग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयं आत्म निर्भर हुए है. लाभार्थी अक्षय कुमार व तरुण शर्मा का कहना है कि उन्होंने योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज वह साक्षात्कार उतीर्ण कर अलग अलग संस्थानों में बतौर अध्यापक सेवाएं देकर अपनी आजीविका कमा रहे है. सोलन ज़िले की आबादी करीब 6 लाख है और इस समय ज़िले में करीब 2 हज़ार एक सौ छोटे बड़े उद्योग पंजीकृत है. अर्की कौशल विकास योजना केंद्र के प्रबंध निदेशक मनीष ठाकुर का कहना है कि प्रशिक्षु के लिए केंद्र द्वारा ज़िले की विभिन्न कंपनियों के साथ उचित प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है.