आसमानी बिजली गिरने से 3 दुधारू गायों की मौत

खबरें अभी तक। नूंह जिले के उदाका गांव में गरीब किसान पर कुदरत की ऐसी मार पड़ी की जिसकी शिकायत वह किसी से कर भी नहीं सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार उदाका गांव में जुम्मा किसान के खेतों पर बंधी तीन दुधारू गायों की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई जुम्मा किसान दूध का काम करता है. दूध के काम से ही वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था किसान के खेतों पर 20 से 25 पशु बांधे हुए थे।

सुबह तकरीबन 5:00 बजे हल्की बरसात हो रही थी उसी समय आसमानी बिजली गिरी जो वहां पर बंधे हुए पशुओं पर जा गिरी जिसमें तीन दुधारू गायों की मौत हो गई इसके अलावा वहां पर अन्य पशु बंधे हुए थे जिनकी हालत अभी ठीक है पशुपालकों का कहना है कि सुबह के समय आसमानी बिजली गिरने के कारण इन गायों की मौत हुई है गायों के दूध बेचकर ही बहे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीनों गायों की कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपए है । किसान ने कहा कि सरकार की तरफ से कुछ मदद हो जाती है तो मैं फिर से कुछ दुधारू गाय लाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकूंगा सरकार से अनुरोध है कि वह मृतक गायों का मुआवजा देकर किसान के हुए नुकसान की भरपाई की जाए।