बीमारी की चपेट में आने से करीब 20 से भी अधिक मवेशियों की मौत

ख़बरें अभी तक। होडल के गांव रामगढ़ में बीमारी की चपेट में आने से करीब 20 से भी अधिक मवेशियों की मौत से गांव के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है पशु विशेषज्ञों की टीम गांव में डेरा डाल इलाज में जुट गई है. होडल के गांव रामगढ़ में पशुओं में भयंकर बीमारी फैल चुकी है बीमारी की वजह से चार दिनों में करीब 20 दुधारू पशुओं की मौत हो चुकी है और गांव में सैंकड़ों पशु इस बीमारी की चपेट में है एक के बाद एक हो रही पशुओं की मौत से गांव में कोहराम है जिसकी सुचना गांव के सरपंच पशु पालन  विभाग को दी.

वहीं पशु पालन विभाग की उपनिदेशक नीलम आर्य ने पशु विषेशज्ञ के 12 डॉक्टरों की टीम को गांव में भेजा और डॉक्टरों की टीम घर-घर जाकर पशुओं के इलाज में जुट गई है सरपंच का कहना है कि हमारे गांव के कई लाख के दुधारू पशु मौत हो चुकी है. डॉक्टरों ने बताया की बरसात के दिनों में कीचड़ में रहने से पशुओं के पांव में खुर्पात की बीमारी फैलने लगती है जिसकी वजह से पशुओं के पुरे शरीर में इंस्फेक्शन फैल जाता है और पशु की मौत हो जाती है. फ़िलहाल पशु विषेशज्ञ टीम गांव में पशुओं के उपचार में जुट गई है डॉ. अनुराग ने लोगों से अपील की है कि पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए साफ जगह पर रखे और पशुओं को टिका लगवाए, बीमारी होते ही पशु डॉक्टर को सूचना दे.