नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त, वाहनों का आवागमन हुआ बंद

खबरें अभी तक। शिमला के पास ढली भटाकुफर मल्याणा आईएसबीटी मार्ग नेशनल हाईवे 5, मल्याणा ले पास सड़क धंस जाने के चलते अवरुद्ध हो गया है। सेब सीजन में ये मार्ग सभी तरह के ट्रकों और बड़ी लोडिड ट्रकों की आवाजाही मुख्य मार्ग है। सड़क के धंस जाने से इस मार्ग पर फिलहाल आवाजाही रोक दी गयी है। ज़िला प्रशासन ने देर शाम इस मार्ग को बंद करने के आदेश दिए है और वैकल्पिक रास्ता और रुट तय कर दिया है।

Image result for एनएच भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त

जिला दंडाधिकारी श्री अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि शिमला में मल्याणा के पास एनएच भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन शिमला द्वारा यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए इस सड़क से आने जाने वाले बड़े वाहनों ट्रक इत्यादि के लिए रूट निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले बड़े वाहन बाया छोटा शिमला होते हुए जाएंगे। जबकि ऊपरी शिमला से सोलन या चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बाया लक्कड़ बाजार होते हुए जाएंगे इन सभी  को इस रूट में सिर्फ रात्री 12 बजे से सुबह 4 बजे के दौरान ही आने जाने की अनुमति दी गई है।