अनियंत्रित कार खड्ड में गिरी, तेज बहाव की चपेट में आई कार

खबरें अभी तक। हिमाचल की राजधानी शिमला से लगते रामपुर बुशहर में एक कार अनियंत्रित हो कर खड्ड में जा गिरी । इस कारण कार में बैठे 2 युवक खड्ड के तेज बहावा  बह गए हैं। दोनों की तलाश का जा रही है, लेकिन रात होने के कारण सर्च आपरेशन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। युवकों की पहचान गांव फांचा निवासी गिरिराज और  गांव नंती तहसील मुकेश के तौर हुई है। ग्रामीणों के अनुसार कार चालक पुल के पास गाड़ी को बैक कर रहा था।

इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। खड्ड में पानी का जलस्तर अधिक होने के कारण कार पानी के बीच एकदम से गायब हो गई। इस हादसे के कुछ देर बाद गाड़ी का एक पहिया दिख रहा है जबकि पूरी कार पानी में समाई हुई है। वही लोगों का कहना है कि जब कार खड्ड में गिरी तो एक युवक कार से बाहर गिर कर पानी के बहाव में बह गया,जबकि दूसरे की कार के अंदर फंसे  होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और आईटीबीपी के जवान मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे,लेकिन अंधेरा और खड्ड में पानी का बहाव तेज होने के कारण उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।