राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लखनऊ दौरा

खबरें अभी तक। यूपी में परंपरागत उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाने के लिए जिला-एक उत्पाद योजना शुरू की गई है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका उद्घाटन करेंगे। योजना का मकसद  दस्तकारों को उनके घर में ही रोजगार मुहैया कराना है। ODOP  योजना को धरातल पर उतारने और उसे रफ्तार देने के मकसद से तीन दिवसीय समिट का आयोजन किया जा रह है।

समिट के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को 1006.94 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के लखनऊ दौरे की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।

ODOP समिट में चार विषयों से संबंधित आठ तकनीकी सत्र आयोजित किये जाएंगे। प्रत्येक विषय के दो सत्र होंगे। प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता विभागीय मंत्री करेंगे।