हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटने से भारी नुकसान

ख़बरें अभी तक। बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादातर बादल फटते रहते है जिसे बाढ़ जैसी दिक्कतें लोगों के आगे खड़ी हो जाती है और कई लोगों के मकान बाढ़ में बह जाने के कारण लोग बेघर हो जाते है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार उपमंडल के शाइरोपा में बीती रात को बादल फटना जिससे भारी नुकसान हुआ है.

वहीं बादल फटने से शाइरोपा खड़ का जल स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ से बंजार बठाहड़ मार्ग भी यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी है. वहीं बंजार पुलिस मौके की ओर रवाना हो चुकी है. भारी बारिश के कारण पनगा शंगचर में भूस्खलन से वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जगह-जगह भूस्खलन हो गया है.