एक कदम स्वच्छता की ओर शिविर कार्यक्रम का आयोजन

ख़बरें अभी तक। स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन के अंतर्गत आज शीतल पैलस घमेटा में एक कदम स्वच्छता की ओर एक दिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा आरती करके और दीप प्रज्वलित पूर्व सांसद कृपाल परमार व  खण्ड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने किया. इस अवसर पर मुख्यतिथि रुप मे पहुंचे कृपाल परमार  ने कहा कि स्वच्छता सबसे पहले अपने शरीर से शुरू होती है और अव समय आ गया है कि स्वच्छता वहुत जरूरी है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि श्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधान मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया है ताकि सभी जगहों पर लोगों को स्वच्छता और सफाई के उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए पूरे भारत में बहुत उत्साह के साथ अभियान चलाया जा सके चाहे फिर वह हमारे घर, कार्यस्थल, सार्वजनिक स्थान, सड़कें आदि क्यों न हो. इसलिए छात्रों में उसी भावना को पैदा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है.

जैसे भोजन, पानी, ऑक्सीजन और अन्य चीजें हमारे अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण हैं वैसे ही हमारे स्वस्थ शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए स्वच्छता भी महत्वपूर्ण है. क्या हम मलेरिया, पीलिया आदि जैसी बीमारियों से मरने वाले लोगों के बारे में खबरें नहीं सुनते हैं जो गंदे परिवेश में पनपती हैं? इसलिए इस तरह के मामलों को रोकने के लिए भारत के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए जो हमारे देश की यात्रा करने वाले विदेशियों की नज़र, आत्मा और दिलों-दिमाग में सम्मानजनक स्थान हासिल करने में मदद करेगा. इस मौके पर  धमेटा पंचायत के प्रधान वीना मेहरा, वाडी पंचायत प्रधान सरिता,ब्लाक समिति मेम्बर श्रेष्ठा देवी, हडवाल पंचायत कर उप प्रधान रमेश गुलेरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ राकेश पुरोहित, धमेटा स्कूल के प्रिंसिपल प्रशोतम राणा, मंडल अध्यक्ष करतार पठानिया, भामस के मदन राणा, अजय पठानियां, भाजपा मण्डल के महामंत्री मनोज कुमार ,खण्ड समन्वयक संजय पाटिल आदि मौजूद थे.