आबकारी विभाग ने अवैध रूप से चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

खबरें अभी तक। अलीगढ़ जिला आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध रूप से चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, थाने से महज 500 मीटर दूर एक गोदाम में चल रहा था नकली शराब का गोरख धंधा, मौके से 103 पेटी हरियाणा ब्रांड शराब, 1000 लीटर स्प्रिट, 200 लीटर नकली बनी हुई शराब समेत उपकरण व सामिग्री बरामद, 9 अभियुक्त गिरफ्तार, 3 फरार, इगलास थाना इलाके के मथुरा रोड का मामला। जानकारी देते हुए आपकारी विभाग के अधिकारी ने बताया मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना इगलास इलाके के मथुरा-इगलास रोड स्थित एक गोदाम में नकली शराब का धंधा चल रहा है।

जिसको ठीक मानते हुए जिला आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की जहां मौके से 9 लोगों को हिरासत में लिया, और गोदाम के अंदर हरियाणा ब्रांड अवैध शराब की 103 पेटी, एक ड्रम में 200 लीटर बनी हुई नकली शराब, 1000 लीटर स्प्रिट, भारी मात्रा में कई शराब ब्रांड के स्टीकर लेबल, खाली पौवे, बोतल, शराब बनाने के उपकरण समेत तमाम सामिग्री बरामद हुई है।

जहां यह नकली शराब का गोरख धंधा चल रहा है वह थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, वे बताया कि मौके से 3 अभियुक्त फरार भी हो गए हैं, सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है, पकड़ीगई शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है।