कोर्ट के आदेशों के बाद ई-रिक्शा चालक हुए बेरोजगार, ई रिक्शा कमेटी ने प्रशासन से लगाई गुहार

खबरें अभी तक। कोर्ट के आदेशों के बाद पांवटा साहिब में सैकड़ों ई-रिक्शा चालक हुए बेरोजगार। ईरिक्शा कमेटी ने प्रशासन से गुहार की ओर कहा कि जो ई रिक्शा बैन किए गए हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हें चलाने की अनुमति दें।

ई-रिक्शा कमेटी के प्रधान ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के द्वारा ई रिक्शा हिमाचल प्रदेश में कल सुबह 9:00 बजे से बैन कर दी गई है तथा उन्हें चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। प्रधान ने कहा कि इस फैसले से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं तथा जिन्होंने ई रिक्शा लोन लेकर ली हुई है, वह उसे कैसे चुकाएंगे तथा वह प्रशासन से गुहार करते हैं कि इस तरफ कोई उचित कदम उठाएं तथा जो ई रिक्शा चल रही है उनका पंजीकरण करा कर उन्हें चलाने की अनुमति दें।

क्योंकि ई रिक्शा से ना तो पर्यावरण प्रदूषित होता है और ना ही कोई अन्य खतरा है। ई-रिक्शा समिति के सदस्य आज SDM पोंटा साहिब को ज्ञापन सौंपने भी गए परंतु SDM पौंटा साहिब ने उनका ज्ञापन नहीं लिया तथा उन्हें आदेशों का पालन करने की हिदायत दि। वंही ई रिक्शा चालको का कहना है कि सरकार को उनकी ओर ध्यान देना चाहिए नहीं तो ये लोग बेरोजगार हो जाएंगे।