किसानों पर छपी अग्रेंजी में किताब को देख राज्पाल ने अधिकारियों को दी नसीहत

ख़बरें अभी तक। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में अधिकारियों नसीहत दी. राज्यपाल किसानों पर छपी अग्रेंजी में किताब को लेकर अधिकारियों से बेहद खफा दिखे, उन्होंने कहा कि ‘आपने खेती करनी नहीं जिन्होंने खेती करनी है उन्हें समझ नहीं आएगा जो आपने किताब में लिखा है. खेती पर किताब छाप रहे हो तो कम से कम उस भाषा में लिखो, जिसे किसान जानते हैं. अगर किसानों को अंग्रेजी आती तो वे आपकी जगह होते.’ यह सुन सभी अधिकारियों के चेहरे लटक गए.

बता दें कि सम्मेलन के दौरान पीटरहॉफ का हॉल मंत्रियों, अधिकारियों व किसानों से भरा था. स्टेज पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय व पद्मश्री सुभाष पालेकर थे. उस दौरान जीरो बजट खेती से किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृषि विभाग द्वारा तैयार पुस्तिका ‘विजन-2022’ को विमोचन के लिए लाया गया. राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने पुस्तिका का विमोचन किया. राज्यपाल ने जैसे ही पुस्तिका खोली तो उसे अंग्रेजी में देख अधिकारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि क्या यह पुस्तिका किसानों के लिए है? उन्होंने पुस्तिका को मेज पर पटक दिया. वहीं राज्यपाल आचार्य देवव्रत व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से संबंधित पुस्तकों को हिंदी में प्रकाशित किया जाए.