NDA और UPA के बीच एक बार फिर होगा कड़ा मुकाबला

खबरें अभी तक। एक बार फिर आज बीजेपी और कांग्रेस होंगे आमने सामने। दिल्ली की राज्यसभा में आज एनडीए और यूपीए के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। उपसभापति पद के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी। सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी, पीडीपी और YSR कांग्रेस ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है। इन दलों के सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं होने पर अब 236 सदस्य रह गए और उम्मीदवार को अब जीतने के लिए 119 वोटों की जरूरत होगी। ऐसे में एनडीए का पलड़ा भारी होता दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि 245 सदस्यीय वाली राज्यसभा में सदस्यों की मौजूदा संख्या 244 है।

उप-सभापित पद पर होने वाले चुनाव से कुछ घंटे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की और पार्टी उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन मांगा है।