शेल्टर होम में लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाए जाने के मामले के बाद पुरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी

खबरें अभी तक। यूपी में देवरिया के शेल्टर होम में लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाए जाने का कथित मामला सामने आने के बाद अब पुरे प्रदेश में हाई अलर्ट हो गया है। बलिया जनपद के निधरिया स्थित राजकीय बालिका गृह निराश्रित महिलाओं के लिए संचालित सुधार गृह में जिलाधिकारी बलिया द्वारा गठित टीम में औचक निरिक्षण किया और मिडिया को कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आए।

दरसल देवरिया के शेल्टर होम कांड के बाद शासन प्रशासन के कान खड़े हो गये है जिसके क्रम में लगातार छापेमारी और औचक निरिक्षण का दौर जारी है। बलिया जनपद में कुल 03 सेल्टर होम संचालित है जिसमें दो बालकों के लिए और 01 बालिकाओं के लिए जिलाधिकारी बलिया द्वारा गठित टीम द्वारा औचक निरिक्षण किया गया और मिडिया के किसी भी सवाल का जबाब नही देते हुए शासन को रिपोर्ट सौपने की बात बताई गयी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शासन के रिपोर्ट के बाद कितना सूधार होता है कि देवरिया वाली घटना की पुनरावृति नहीं हो।