चार दिन से 33000 केवी हाई टेंशन पर बैठा लंगूर, नहीं ली किसी ने सूद

खबरें अभी तक। आगरा में मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन वानरों को लोग भोजन कराकर खुद को धन्य मानते हैं,पर ताजनगरी आगरा का दक्षिणांचल विद्युत विभाग इस बारे में शायद कुछ और ही विचार रखता है। यहां एत्मादपुर तह्सील  के खंदौली ब्लाक में 33हजार वाल्ट की हाई टेंशन पर रस्सी फंस जाने के कारण एक लंगूर चार दिन से भूखा प्यासा बैठा है पर कोई भी जिम्मेदार उसकी मदद करने के लिए आगे नही आ रहा है। मजबूर ग्रामीण जमीन पर खड़े होकर लंगूर के जीवित रहने की दुआ मांग रहे हैं।

बता दें कि आगरा के एत्मादपुर तहसील अंतर्गत ब्लाक खंदौली की ग्राम पंचायत खड़िया गांव के पास 33 हजार केवी की हाई टेंशन गुजरती है।चार दिन पूर्व एक लंगूर इस पर चढ़ा और गले मे पड़ी रस्सी के पोल में फंस जाने के कारण वो नीचे नहीं उतर पाया।चार दिनों से ग्रामीण दक्षिणांचल विद्युत निगम और वन विभाग के तमाम अधिकारियों को फोन कर चुके हैं पर अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी वहां पहुंच नही पाया है।ग्रामीणों के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता वहां पहुंच चुके हैं और चार दिन से भूखे लंगूर को कुछ होने पर आंदोलन की धमकी दे रहे हैं।

इस सम्बंध में दक्षिणांचल के कई अधिकारियों को फोन किया गया है पर कहीं से कोई जवाब नही मिल पाया है।