नई वन नीति होगी तैयार, सूखे और गिरे पेड़ों का होगा समाधान

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने प्रदेश  के जंगलों में गिरे पड़े और सूखे पेड़ों के लिए एक नई नीति तैयार की है। नीति के बनने पर अब इन पेड़ों से न केवल इमारती और ईंधन की लकड़ी निकलेगी, बल्कि इससे सरकार की आय भी बढ़ेगी। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिमला में कहा  कि वन निगम से बड़ी राशि की मांग करने वाले ठेकेदारों की मनमानी पर भी रोक लगेगी। वन मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से प्रदेश में यह पहल की गई है।

इसके लिए विभिन्न स्तरों पर सुझाव मांगे गए थे। नई नीति के बनने से वन निगम में भर्ती किए गए 81 चिरानी-ढुलानियों से भी ये काम लिया जा सकेगा। वन विभाग और वन निगम की कार्यशालाएं भी अब इस साल्वेज टिंबर का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने के लिए कर सकेंगीं। इसके लिए वर्कशॉप को 25 रुपए रायल्टी ही वन विभाग को देनी होगी।