कावड़ियों का बढ़ता उत्साह, जगह जगह लगाए गए शिविर

खबरें अभी तक। सावन माह की शिवरात्रि त्यौहार  नजदीक आते ही हरिद्वार और गोमुख से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के आने का सिलसिला तेज़ हो गया. शिव भक्त कावड़िया कावड़ के गंगाजल लेकर भोले बाबा के जयकारे लगते हुए तेज़ी से अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है. और वहीं  कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तो को मार्ग में कोई परेशानी न हो इसके लिए रास्ते में जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए है. जिनमे कांवड़ियों के खाने-पीने, ठहरने और चिकित्सा सम्बन्धी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

अघिकांश शिविर संचालक तो लगातार 20-25 सालो से शिविर लगाकर इसी तरह सेवा करते आ रहे है… कंपनियों की तरफ से भी कांवड़ियों के लिए भी रास्ते में शिविर लगाए गए है। भोले के भक्त भी इन तमाम सुविधाओं को पाकर काफी खुश नज़र आ रहे है… वही पुलिस प्रसाशन की ओर से भी कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किये गए है.

दिल्ली-जयपुर हाइवे से गुजरने वाले कांवड़ियों के लिए रास्ते में चलने के लिए सर्विस रोड और बेरिकेड्स लगाए गए है और कांवड़ियों के चलने के लिए अलग लेन बनायीं गयी है और जगह- जगह संकेतक और साइन बोर्ड भी लगाए गए है