अंबाला: शिव भक्तों के लिए कावड़ यात्रा रखती है बेहद महत्व

ख़बरें अभी तक। सावन माह भगवान् शिव का माह माना जाता है इस माह में कावड़ यात्रा का विशेष महत्त्व है शिव भक्त हरिद्वार या ऋषिकेश से गंगाजल लेकर अपने-अपने शहर में शिवलिंग पर जल चढ़ा कर अपनी यात्रा समाप्त करते है. अम्बाला में भी इन दिनों पूरा शहर शिवमय हो गया है शिवभक्त रंग-बिरंगी कावड़ लेकर नाचते-गाते अम्बाला से निकल रहे है जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया है. शिव भक्तों में महिलाओं की भी भक्ति देखने को मिली पंजाब की रहने वाली ये महिलायें हरिद्वार से रेहड़ी लेकर पैदल यात्रा कर रही है.

शिव भक्त पुरुष तो कावड़ लेकर पैदल यात्रा कर ही रहे है लेकिन महिलाओं का सैंकड़ों किलोमीटर हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर यात्रा करना अपने आप में एक अचंम्भा ही है. पंजाब के मानसा की ये चार महिलाये हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल ही अपने शहर के लिए सफर कर रही है. अम्बाला से कावड़ लेकर निकल रही इन महिलाओं ने बताया कि वे पिछले ग्यारह सालो से पैदल ऋषिकेश से कावड़ लेकर अपने शहर पंजाब के मानसा जाते है और वहां पर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपनी यात्रा समाप्त करते है. उन्होंने बताया कि वे रात-दिन पैदल यात्रा करती है और उन्हें किसी भी तरह से डर नहीं लगता क्योंकि वे महादेव का नाम लेते हुए भजन करते हुए सफर करते है. उन्होंने बताया कि महादेव उनकी मनोकामना पूरी करते है इसीलिए वे हर साल ये यात्रा करते है.