वाहन चालक पशुओं से परेशान, बना रहता हादसे का खतरा

खबरें अभी तक। आवारा पशुओं की समस्या हमीरपुर जिला में दिनों ब दिन बढती जा रही है. और समस्या का समाधान न होने से लोग दुखी है. पहले आवारा पशु खेत खलिखानो में ही दिखते थे. लेकिन अब पशुओं का जमावडा बीच सडक पर होने से आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है. खासकर जाहू मंडी मार्ग पर मुंडखर के पास पिछले कुछ समय से आवारा पशुओं के झुंड बीच सडक पर खडे रहते है. जिससे वाहनो की आवाजाही प्रभावित होती है.

जाहू के पास आवारा पशुओं की तादाद में हुई बढोतरी से  आम जनता के साथ साथ  अब  वाहनचालकों के लिए भी परेशानी बन रही है… क्योंकि बीच सडक पर स्पीड से आ रहे वाहनों के चालकों को दुर्घटना का भय बना  रहता है. वाहन चालकों ने प्रशासन से इस संबध मे ठोस कदम उठाने की मांग की है. ताकी भविष्य मे हादसों पर काबु पाया जा सके.