एक बार फिर दहली मुंबई, पब में लगी भीषण आग 15 की मौत

खबरें अभी तक। मुंबई एक बार फिर से हिल गई. मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के मोजोस लाउंज में भीषण आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दुख जताया है.  मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में ज़्यादातर 22 से 30 साल के लोग हैं. हादसे में 11 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आग बीती रात 12:30 बजे के क़रीब कंपाउंड के 2 रेस्टोरेंट में लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियों और 6 वाटर टैंक को आग पर क़ाबू पाने में 2 घंटे से ज़्यादा का समय लग गया. जिस समय आग लगी, उस समय 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे. कमला मिल कंपाउंड में कई कॉरपोरेट दफ़्तरों के अलावा कई न्यूज़ चैनलों के दफ़्तर भी हैं. आग की वजह से उनका प्रसारण भी रोक दिया गया है. आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं है. मोजो मेस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस हादसे में 11 महिला और तीन पुरुष की मौत हुई है.

परमिला (महिला)

तेजल गांधी (महिला, 36)

खुशबू बंसल (महिला)

विश्‍वा ललानी (पुरुष, 23)

पारुल लकड़वाला (महिला, 49)

धारिया ललवानी (पुरुष, 26)

किंजल शाह (महिला, 21)

कविता धरानी (महिला, 36)

शेफाली (महिला)

यशा ठक्‍कर (महिला,22)

सरबजीत परेला (पुरुष)

प्राची खत्री (महिला, 30)

मनीषा शाह (महिला, 47)

प्रीति राजगिरा (महिला, 61)