जाट नेता मलिक की शिक्षा मंत्री को चुनौती, कहा गिरफ्तारी से नहीं डरता

खबरें अभी तक। कलानौर में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे जहांं उन्होंने शिक्षा मंत्री  रामबिलास शर्मा को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन में हुई हिंसा को लेकर उनपर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं, हर रोज हरियाणा आता हूं अगर किसी में दम है तो गिरफ्तार कर लें। वहीं उन्होंनेकहा कि अहर राम बिलास शर्माें में हिम्मत है तो वे ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु व मनीष ग्रोवर की संलिप्ता की जांच करवाए।

वरना वे चूड़ियां पहन ले।यशपाल मलिक ने कहा कि 12 अगस्त को जसिया में  भाईचारा सम्मेलन होने वाला है, जिसमें 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे। इस सम्मेलन में  पूरे देश से आरक्षण संघर्ष समिति से संबंधित नेता करेंगे भी शिरकत करेंगे। उसके बाद 16 अगस्त को आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी। लेकिन सरकार भाईचारे को तोड़ने की साजिश रच रही हैपर सरकार को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।