हिमाचल प्रदेश: सोलन पुलिस ने पांच दिनों में सुलझाई चोरी की गुत्थी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश: सोलन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें पुलिस ने 5 दिन में चोरी की गुत्थी सुलझाई ली है और पुलिस ने मंडी के 4 युवकों को चोरी के तांबे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पांच दिन पहले बिजली विभाग से इन चोरों ने 15 लाख रुपए के तांबे चोरी कर ली थी.

इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ चारों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया बल्कि उनसे चोरी का तांबा भी बरामद कर लिया. मामले में जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि यह चोर चोरी के माल को मंडी में ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरों को माल के साथ काबू कर लिया गया.

वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी चोर एक ही गांव के हैं. उनकी उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है, सभी मंडी के भ्यूली के रहने वाले हैं. इनके नाम सूरज, शिवा, अविनाश और संजय हैं. वे बिजली विभाग के स्टोर से करीब 1900 किलो तांबा चोरी कर ले गए थे, जिसे मंडी में ले जाकर बेचने की फिराक में थे.