नाहन में परमार जयंती पर राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबरें अभी तक। हिमाचल निर्माता डॉ Y.S परमार की 112 वीं जयंती पर नाहन में भाषा कला विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बहुभाषी कवि सम्मेलन, शोध पत्र पाठन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसमें नॉटी किंग कुलदीप शर्मा, गायिका कृतिका तनवर, कार्तिक शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर डॉ परमार के पुत्र व् पूर्व विधायक कुश परमार भी मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने दिल प्रज्वलित कर किया।

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि डॉ परमार जयंती पर एक विशेष कार्य सरकार करने जा रही है। जिसके तहत उनके 1952  से 1976  तक के व्यक्तव्यों को प्रकाशित किया जायेगा। ये लगभग 2200 पन्ने की पुस्तक होगीं। इससे आमजन तक उनके विचार सांझा हो पाएंगे।