साइबर सिटी की स्मार्ट बस जल्द ही सड़कों पर आयेंगी नजर

ख़बरें अभी तक। साइबर सिटी की स्मार्ट बस जल्द ही सड़कों पर नजर आयेंगी.गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तो अब 15 अगस्त से 31 अगस्त तक  करीब 25 बसें औऱ लोगों के लिए सड़क उतार दी जायेंगी. लगातार हो रही ट्रांसपोर्ट की दिक्कत और ऑटो चालकों की मनमानी के बीच मोटा किराया देकर लोगों को जहां सफर करना पड़ता था.अब इसके लिए सरकार ने लोगों की सुविधा औऱ सुरक्षा के लिए जीएमडीए के द्वारा चलाई जाने वाली सिटी बसों को शुरु कर दिया है.

सीएम ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर लोगों के लिए रवाना किया. बस में जो खासियत है वो एक स्मार्ट बस के रुप में देखी जा रही है. पहली दफा हरियाणा में किसी कैश लैस टिकटिंग की सुविधा शुरु की जा रही है. वहीं लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बस को बनाया गया है.