राजधानी में बम विस्फोट, 40 की मौत

खबरें अभी तक।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और 30 घायल हुए हैं। अफगान गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, ‘हम यह नहीं जानते कि किस को निशाना बनाकर हमला किया गया, वहां पर एक मस्जिद और पास ही मीडिया की एक कंपनी है |

गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला तबायान सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट उस समय हुए जब वहां अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था। यह केंद्र अफगान वॉइस एजेंसी के पास है। बता दें कि बुधवार को अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में सड़क किनारे एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इसमें 6 बच्चों की मौत हो गई. अफगान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दावलत अबाद के डिस्टि्रक्ट गवर्नर मोहम्मद करीम ने कहा कि एक शक्तिशाली विस्फोट में छह बच्चों की मौत हो गई।