नए साल में पेट्रोल और डीजल को लेकर सरकार दे सकती गुड न्यूज़

खबरें अभी तक।  केंद्र सरकार नए डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर फैसला ले सकती है. अगर सरकार ऐसा करती है, तो आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 45 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. इसी तरह डीजल भी आपको इतने में मिल सकता है. नये साल में अगर सरकार यह फैसला ले लेती है, तो जीएसटी के दायरे में आने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको सिर्फ 45.45 रुपये चुकाने होंगे. जबकि डीजल के लिए आपको 43 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.  जीएसटी के दायरे में आने के बाद पेट्रोल और डीजल पर ज्यादा से ज्यादा 28 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है. इसे मानक मानकर चलें, तो पेट्रोल-डीजल आपको मौजूदा कीमतों से काफी सस्ता पड़ सकता है.

पहले तो ये समझें कि फिलहाल कैसे आपको एक लीटर पेट्रोल 69 रुपये का मिलता है. इंडियन ऑयल कंपनी के 25 दिसंबर तक जारी पेड-अप प्राइस डिटेल के  मुताबिक कच्चे तेल की खरीद और रिफाइनरी का खर्च म‍िलाने के बाद कंपनी डीलर को एक लीटर पेट्रोल 31.78 रुपये में बेचती है. इसके बाद इसमें डीलर कमीशन (औसत) 3.58 रुपये जुड़ते हैं. केंद्र एक लीटर पेट्रोल पर जहां 19.48 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूलता है. वहीं, दिल्ली में 14.81 वैट लगता है. इन सबको मिलाने के बाद 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 69.65 रुपये चुकाने पड़ते हैं. (कीमतें 25 दिसंबर के मुताबिक) इसी तरह डीजल के लिए (25 दिसंबर के हिसाब से) कंपनियां डीलर से 32.61 रुपये वसूलती हैं. इसमें 2.52 रुपये का डीलर कमीशन जुड़ता है.  इसके बाद 15.33 रुपये एक्साइज ड्यूटी और 8.74 रुपये वैट जुड़ता है. इस तरह आप को एक लीटर डीजल के लिए 59.20 रुपये चुकाने पड़ते हैं.