भिवानी में फिर बिफरे नगर परिषद कर्मचारी

ख़बरें अभी तक। भिवानी में आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने संबंधित मंत्री कविता जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को 8 अगस्त तक का अल्टीमेट दिया है कि यदि सरकार 18 सूत्री मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे फिर से सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. इसलिए सरकार समय रहते उनकी 18 सूत्री मांगों को पूरा करे. कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम दानव व कमल प्रधान ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को कई-कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. उन्हें हर बार वेतन लेने के लिए आंदोलन करना पड़ता है जबकि पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को वे ही लोग कायम रखते है. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी लम्बित मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

उन्होंने कहा की बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वे लोग उन्हें पक्का करेंगे एक्सग्रेसिया स्कीम लागू करेंगे. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को हटाने के नोटिस वापिस लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि उनकी 18 सूत्रिय मांग है अगर सरकार ने जल्द उन्हें बुला कर मांगो बारे विचार नही किया तो 8 अगस्त को वे सड़कों पर होंगे. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.