चरखी दादरी: 20 अगस्त को विधानसभा को घेरेंगे कर्मचारी

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी: सर्व कर्मचारी संघ की विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की मीटिंग जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.  इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 20 अगस्त को हरियाणा के कर्मचारी चंडीगढ़ में विधानसभा का घेराव करेंगे.

उसी दिन हरियाणा में हड़ताल की घोषणा भी की जा सकती है. दादरी में सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय में हुई मीटिंग में कर्मचारियों ने कहा कि आगामी 20 अगस्त को विधानसभा घेराव चंडीगढ़ कार्यक्रम में तालमेल कमेटी शिक्षा विभाग से 50 हजार कर्मचारी कूच करेंगे. इस दौरान तालमेल कमेटी का गठन किया गया जो सभी विभागों में जाकर कर्मचारियों की मांगों को लेकर विधानसभा कूच करने बारे जागरूक करेंगे. कर्मचारियों ने कहा कि 9 अगस्त को शहर में मशाल जुलूस निकालकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा.