‘गौरव रथ यात्रा’ की शुरुआत, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

खबरें अभी तक। राजस्थान की वसुंधरा सरकार अब पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गई है. आज से राजस्थान की सरकार 40 दिन तक चुनावी रथ से चलेगी. वसुंधरा राजे अपनी राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत उदयपुर संभाग के चारभुजा नाथ मंदिर से कर रही हैं. वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ में मुख्यमंत्री पर इसके लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

गौरव यात्रा का समापन 30 सितंबर को अजमेर में होगा. यह यात्रा 40 दिनों तक चलेगी जिसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झंडा दिखाकर रवाना करेंगे और समापन करवाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगा.हर एक संभाग के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 165 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा गुजरेगी और 6054 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

40 दिन तक मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री सचिवालय से दूर रहेंगे. इस दौरान रथ से ही मुख्यमंत्री के जरूरी दिशा निर्देश अफसरों तक पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम प्रदेश भर में 134 आम सभाएं करेंगी. 371 जगह यात्रा के स्वागत के कार्यक्रम तय किए गए हैं.