जरुरतमंद बच्चों की देखभाल के लिए कदम

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने जरुरतमंद बच्चों की देखभाल के लिए तीन एकीकृत परिसर सोनीपत, गुरुग्राम और हिसार में खोलने का निर्णय लिया है. जिनमें ओबज़रवेशन होम, पलेस ऑफ सेफ्टी चाइल्ड केयर संस्थान एक ही स्थान पर होंगें. ये परिसर समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत खोले जाएंगे.

इसके अलावा फरीदाबाद में चलाए जा रहे ओबजरवेशन होम की क्षमता को बढ़ाने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. ये जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव  डी एस ढेसी ने शुक्रवार को चण्डीगढ में विडियो कांफ्रेंस के जरिए 6 जिलों सोनीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम, हिसार, अंबाला और करनाल के उपायुक्तों के साथ हुई बैठक में दी.

बैठक में उन्होंने जिला सोनीपत, हिसार और गुरूग्राम के उपायुक्तों को दो हफ्ते में एकीकृत परिसरों के लिए 8 एकड़ भूमि की पहचान करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने  उपायुक्तों को जिलों में चलाए जा रहे ओबज़रवेशन होम, चाइल्ड केयर संस्थानों में महीने में एक बार औचक निरीक्षण करने और मरम्मत के कार्यों के अनुमान जल्द से जल्द मुख्यालय में भेजने के भी निर्देश दिए.