पिकअप को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिकअप पलटा, 8 गंभीर

ख़बरें अभी तक। रायबरेली के बांदा बहराइच राज्यमार्ग पर थाना बछरांवा के नंदाखेड़ा गांव के निकट ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर में पिकप पलटने से 8 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी को स्थानीय चिकित्सालय बछरावां लाया गया जहां से तीन को  गम्भीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया और एक को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया.

जानकारी के अनुसार गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के शिवलहा मजरे ताला गांव में यह मजदूर ठेकेदार रामप्रसाद निवासी मदन टूसी के साथ लकड़ी काटने का काम करने गए थे सभी मजदूर शिवलहा से काम के बाद लोडर से घर वापस आ रहे थे तभी देर रात विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर और पिकप की भीषण टक्कर में पिकप पलट गई और पिकप सवार सभी मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर थाना अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलो को तुरंत सी एच सी बछरांवा पहुंचाया.

घटना की जानकारी की मिलने पर क्षेत्राधिकारी महराजगंज गोपीनाथ सोनी बछरावां अस्पताल पहुंचे और घायलों की खबर ली जिसमें रामसजीवन (45), रामनरेश (45) पुत्र शिवमोहन निवासी जोहवाशरकी ,पप्पू सिंह (35) पुत्र शिवमोहन निवासी नंदखेड़ा , आशुतोष (25) पुत्र राधेश्याम, छोटेलाल (32) पुत्र देवता , चंद्रकांत (40) पुत्र श्रीपाल निवासी पूरे खलार , आशीष (35) पुत्र जयप्रकाश निवासी पच्छिम गांव , होरीलाल (35) पुत्र बाबू निवासी मदन टूसी बुरी तरह घायल हो गए.

सभी को एम्बुलेंस से  सी एच सी बछरांवा लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रामसजीवन, पप्पू सिंह, रामनरेश और होरीलाल को गम्भीर अवस्था मे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया और आशीष को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया और बाकी तीन घायलो को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गयी.