सिरसा के गांव पानीवाला मोटा में पानी आने से किसानों को फायदा

ख़बरें अभी तक। सिरसा के गांव पानीवाला मोटा में रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल में 3 साल बाद पानी आने से 15 से 20 गांव के किसानों को फायदा मिलेगा, जिससे किसान बहुत खुश है. खरीफ चैनल में पानी आने से २० गांवों के किसान अपने खेतों में व फसलों में पानी की सिचाई कर सकेंगे. पानी आने की ख़ुशी में सभी गांव के लोग इकठे हुए व् लड्डू बांटकर ख़ुशी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि इस पानी से किसानों की फसलों को अच्छा फायदा मिलेगा सभी किसानों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत चौटाला का धन्यवाद किया. किसानों का कहना है की रणजीत चौटाला के कारण ही इस माइनर का कांग्रेस सरकार में पास करवाया गया था. आज 3 साल बाद इस रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल में पानी आने से कई गांव के किसान अपनेखेतो में सिचाई कर सकेंगे.

वहीं रमेश व अन्य किसानों ने बताया की पहले ट्यूबेल से पानी लगाया जाता था लेकिन जलस्तर नीचे जाने व खारे पानी के कारण उनको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था. कांग्रेस सरकार में खरीफ चैनल की मांग रखी गई थी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत चौटाला ने इसे पास करवाई थी जो आज पूरी हुई है. नहर में पानी महीना-महीना न आने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. 2 दिन हो गए पानी आए 15 गांवों के किसानों ने अपने खेतो में पानी की सिचांई कर ली है.