शिलाई: नेशनल हाईवे सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे

ख़बरें अभी तक। शिलाई: खराब सड़कों के खतरों को प्रशासन की धीमी गति एक बड़े हादसे का रूप दे सकती है. शिलाई नेशनल हाइवे में भारी मात्रा में वाहन चल रहे है पर आलम यह है कि पहाड़ी क्षेत्र के नेशनल हाईवे सड़क में जगह जगह बड़े गड्ढे से वहां वाहन चलाना अत्यंत कठिन हो गया है, पांवटा से शिलाई रोड पर कई जगह सड़क पर गड्ढे खतरा बने हुए है. सिरमौर से सतोन के बीच पुलिया व सड़क की हालत बहुत खराब नजर आ रही हैं इस कारण गड्ढा पुरानी स्थिति में ही नजर आ रहे इससे वाहनों को चलाने में काफी असुविधा हो रही है.

शिलाई नेशनल हाईवे पर भारी मात्रा में वाहन व ढंग का निकासी तंत्र न होने के कारण बरसाती पानी के तेज बहाव से निरंतर सड़क पर जा रहा है जिस से जगह जगह भारी मात्रा में गड्ढे ही गड्ढे हो चुका है, जिससे चालकों को वाहन चलाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इस विकट परिस्थिति का कड़ा संज्ञान लेना होगा नहीं तो बरसातों के दौरान नेशनल हाईवे में भारी मात्रा में गड्ढों में तालाब होने से जन जीवन जीना दूभर हो जाएगा.