सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को किया जागरूक

ख़बरें अभी तक। देश व प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों की सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक करने का बीड़ा आजकल देश की न्यायपालिका ने भी उठाया है. आज माडल संस्कृति स्कूल में रोड सैफटी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सत्र एवं न्यायाधीश तैयब हुसैन ने बतौर मुख्यातिथि व गन्नौर के एसडीजेएम अमित शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की. उन्होंने छात्रों को रोड सैफ्टी के बारे जानकारी दी. लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने शहर में रैली भी निकाली जिसको अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तैयब हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तैयब हुसैन ने कहा कि आजकल सड़क दुर्घटनाओं के चलते अनेक लोगों की जान जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सड़क दुघर्टना के बाद घायल की मदद करें.